Chakbndi lekhpal previous paper maths pdf
part 2
गणित
41.घन आकर के एक टैंक की भुजाएं 6.25 मीटर, 4.20 मीटर तथा 3.15 मीटर की है पानी से पूरी तरह भरें हुए टैंक का दो दशमलव तक सही आयतन क्या होगा?
82.68 घन मीटर 82.69 घन मीटर
82 घन मीटर 82.6875 घन मीटर
घनाभ का आयतन = ल.×चौ.×ऊ.
42. लकड़ी के एक लठ्ठे को 2.3 मीटर लंबा, 0.75 मीटर चौड़ा तथा कुछ मोटाई में घनाभ आकार में काटा गया उसका आयतन 1.104 घन मीटर है इस घनाभ से 2.3 मीटर× 0.75मीटर ×0.04 मीटर आयताकार आकार के कितने तख्ते बनेंगे
16 58
160 50
43.किसी कमरे की लंबाई तथा चौड़ाई क्रमशः 13 मीटर तथा 7.5 मीटर है कमरे के फर्श को समान आकार के वर्गाकार टाइल्सों से पाटने के लिए बड़ी से बड़ी टाइल्स का संभावित माप ज्ञात कीजिए |
0.5मीटर 1.5मीटर
5मीटर 1मीटर
44. निम्न में से किस मान 1 के बराबर है
0.404/(404.4×0.1) 0.404/(4.04×0.1)
0.404/(4.04×0.01) 0.404/(404×0.1)
45. दो पाइप A तथा B अलग-अलग एक टंकी को क्रमशः 120 मिनट तथा 30 मिनट में भर सकते हैं जबकि एक तीसरा पाइप C उसे 15 मिनट में खली कर सकता है यदि A ,B और C को एक मिनट के लिए क्रम से खोल दिया जाए तो टंकी कितनी देर में भरेगी
60 मिनट 58 मिनट
172 मिनट 180 मिनट
46. तीन संख्याओ में पहली, दूसरी से दुगनी है और तीसरी से तिगुनी है संख्याओं का औसत 88 है पहली संख्या और तीसरी संख्या के बीच अंतर है
72 48
24 96
47. एक सर्कस के शंकु आकार वाले तम्बू के लिए कितने वर्ग मीटर कपड़े की आवश्यकता होगी यदि उसकी ऊंचाई 35 मीटर तथा आधार की त्रिज्या 84 मीटर हो
14024 वर्ग मीटर 24024 वर्ग मीटर
28024 वर्ग मीटर 20024 वर्ग मीटर
48. दो गियर के पहियों में छोटे भैया के घर में 12 दांत है और बड़े भाई के घर में 42 दांत है यदि बड़ा पहिया 3 चक्कर लगाता है तो छोटे पहिये के चक्करो की संख्या क्या होगी
10.5 14
4 3.5
49. एक बल्लेबाज का 16 पारियों में एक औसत रन है 17वीं पारी में उसने 80 रन बनाएं उससे उसका औसत 2
से बढ़ गया उसका 17वीं पारी के बाद रनों का औसत है
43 रन 48 रन
44 रन 42 रन
50. (.03)(.03)(.03)+(.02)(.02)(.02)+[(.05)(.05)(.05)-3(.02)(.03)(.05)] ÷ [(0.3)+(0.2)+(0.5)]
0.0007 0.001
0.0001 0.007
51. यदि a : b = 2 : 3, b : c = 4 : 5 , c : d = 5 : 8 तो d : a = ?
2:1 3:1
1:2 1:3
52. यदि 3sinα + 4cosα = 5 तो sinα का मान है
3/5 4/5
4/3 3/4
4πR3 4π(R3 - r3)
3 3
4π(R2 - r2) 4πr3
3 3
54.एक खोखला गोलाकार खोल का आंतरिक एवं बाह्य सतही क्षेत्रफल क्रमशः 64π वर्ग सेंटीमीटर तथा 144πवर्ग सेंटीमीटर है इसे पिघलाकर 38 सेंटीमीटर ऊंचे ठोस शंकु में परिवर्तित कर दिया गया शंकु के आधार का अर्धव्यास है
4 5
6 2
55. A कोई कार्य 16 दिनों में,B 12(4/5) दिनों में तथा C 32 दिनों में कर सकता है तीनों ने एक साथ कार्य प्रारंभ किया A ने 4 दिन बाद काम छोड़ दिया B ने कार्य समाप्त होने के 3 दिन पूर्व काम छोड़ दिया कार्य कितने दिन चला
7 8
9 6
56. 40 लीटर यौगिक में रसायन A 10% है उसमें कितना रसायन A और मिलाया जाय कि नये यौगिक में A 20% का हो जाये
5 लीटर 8 लीटर
18 लीटर 2 लीटर
57. किसी स्थान की औसत वार्षिक वर्षा 1990 1991 तथा 1992 वर्षो के आंकड़े पर 70 से. मी. हुई 1989 1990 1991 वर्षो के आंकड़ों पर औसत 65 से. मी. वर्षा हुई 1992 के लिए वास्ताविक वर्षा 60 सेंटीमीटर हुई 1989 के लिए वर्षा हुई
65 60
62.5 45
58. सबसे छोटी संख्या कौन सी है
7/13 11/13
14/33 8/15
59. किसी कमरे की चार दीवारों का क्षेत्रफल 128 वर्ग मीटर है लंबाई तथा चौड़ाई बराबर है तथा ऊंचाई 4 मीटर है कमरे की फर्श का क्षेत्रफल है
49 वर्ग मीटर 64 वर्ग मीटर
81 वर्ग मीटर 32 वर्ग मीटर
60. A एक वृत्ताकार रास्ते के चारो ओर 50 सेकण्ड में दौड़ सकता है B विपरीत दिशा में दौड़ता है और A को प्रत्येक 10 सेकण्ड में मिलता है रास्ते के चारों ओर दौड़ने का B का समय कितना है
15 25
12(1/2) 20
61. पाइप में पानी के बहाव की दर पाइप की त्रिज्या के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती बदलती है 4 सेंटीमीटर एवं 2 सेंटीमीटर व्यास वाले दो पाइपों में पानी के बहाव का अनुपात होगा क्रमशः
1:2 4:1
1:4 2:1
62. यदि एक घन मीटर को 25 सेंटीमीटर के घनो में काट कर उन्हें एक सीध में एक के ऊपर एक रखकर सीधी लाइन बनाई जाए तो उसकी ऊंचाई कितनी होगी
8 मीटर 16 मीटर
328 मीटर 48 मीटर
63. 420 मीटर लंबी रेलगाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है वह 180 मीटर लंबे पुल को कितनी देर में पार करेगी
15 सेकंड 27 सेकंड
13(1/2) सेकंड 7(1/2) सेकंड
64.दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक का योगफल और अंतर क्रमशः 592 और 518 है यदि एक संख्या 111 है तो दूसरी संख्या क्या होगी
185 555
592 37
65. एक निर्माता रु.72 प्रति 250 ग्राम एवं रु 80 प्रति 250 ग्राम मूल्य की चाय की दी किस्मों को 5:3 के अनुपात में मिलता है यदि वह इस मिश्रण को ₹84 प्रति 250 ग्राम में बेचता है तो उसका प्रतिशत लाभ होगा
12% 15%
18% 6%
66. एक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 3: 2: है अगर मिश्रण में 4 लीटर पानी मिला दिया जाए तो दूध और पानी का परिमाण समान हो जाता है उससे मिश्रण में दूध का परिमाण क्या है
16 लीटर 18 लीटर
12 लीटर सुनिश्चित नहीं किया जा सकता
67.यदि चक्रवर्ती ब्याज पर कोई धनराशि n वर्षों में दोगुनी हो जाती है तो वह धनराशि 4 गुना होगी
n वर्षों में 4n वर्षों में
2n वर्षों में 2n2 वर्षों में
68. एक नाव की स्थिर पानी में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति है नदी में 5 किलोमीटर/घंटे का बहाव है वह नदी में कुछ दूरी के लिए बहाव की ओर चलती है और वापस आती है नाव की चक्कर लगाने की औसत गति और स्थिर पानी में गति का अनुपात है
15:16 4:1
4:1 उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. 270 किलोमीटर की दूरी को एक व्यक्ति आंशिक रूप से बस द्वारा और आंशिक रूप से कार द्वारा तय करता है उसने 1/3 भाग की दूरी बस से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तय की यदि कार की गति 45 किलोमीटर/घंटा थी तो पूरी दूरी कितने समय में तय की गई
7 घंटे 6 घंटे
5 घंटे 8 घंटे
70.1000 मीटर की दौड़ मेंA, B को 50 मीटर की मात दे देता है और 500 मीटर की दौड़ में B ,C को 10 मीटर की मात दे देता है 400 मीटर की दौड़ में A,C को कितने मीटर की मात देगा
28.6 मीटर 30 मीटर
23.8 मीटर 27.6 मीटर
प्रश्न संख्या 71 से 73 इंच 5 पाई चार्ट का अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
71.चेरी को दर्शाने वाले केंद्र का कौन है
750 600
550 900
72. यदि 45 बच्चों ने सेब चुना, तो कितने बच्चों ने संतरा चुना
70 60
30 140
73.यदि 35 बच्चों ने सर्वाधिक केला चुना , तो समहू में कुल कितने बच्चे थे
140 90
70 180
74.(X2 + 2X + 1)/(X2 -1) पाने के लिए 2/(X -1)के साथ किसे जोड़ाना है
-1/(X-1) 1
-1/(X2-1) 1/(X-1)75.एक गांव का पटवारी कुछ दूरी पैदल चलकर वहां से साइकिल पर वापस कुल 5 घंटे 23 मिनट में आ जाता है यदि वह दोनो ओर पैदल चलकर जाता तो उसे 6 घंटे 17 मिनट लगते साइकिल पर आने जाने में उसे कितना समय लगता
3 घंटे 21 मिनट 4 घंटे 30 मिनट
4 घंटे 29 मिनट 4 घंटे 10 मिनट
76.एक पुस्तकालय में 23445 पुस्तकें हैं गैर कथा साहित्य पुस्तकों और कथा साहित्य शिक्षकों का अनुपात 2:7 है कथा साहित्य पुस्तकों की संख्या हैं
18235 13025
10420 5210
77.किसी वस्तु की कीमत 30% बढ़ाकर फिर 30% कम कर दी गई मूल कीमत की तुलना में मूल्य में कुल प्रतिशत परिवर्तन क्या हुआ
9 % की कमी 10 % की कमी
10 % की वृद्धि न कोई वृद्धि , न कोई कमी
78.एक स्कूटर सवार X से 8:00 बजे प्रातः रवाना होता है और Y की ओर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ता है एक अन्य स्कूटर सवार Y से 9 बजे प्रातः X की ओर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलता है यदि दोनों एक दूसरे से 220 किलोमीटर की दूरी पर है तो वे कितने बजे मिलेंगे
10 बजे पूर्वाह्न 11 बजे पूर्वाह्न
10:30 बजे पूर्वाह्न 11:30 बजे पूर्वाह्न
79.एक आदमी या दो स्त्रियॉं या तीन लड़के एक काम को 44 दिन में कर सकते कर सकती कर सकते हैं एक आदमी एक स्त्री तथा एक लड़का एक साथ मिलकर यह काम कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं
36 32
24 20
80. यदि 2X – 2X-1 = 4 तो XX का मान है
4 1
256 27
Download pdf 2
नोट - यदि किसी भी प्रश्न का हल समझ नहीं आ रहा तो उसे कमेन्ट में लिखे मै उसका हल पश्न के नीचे दे दूँगा
Paper Part 1
Paper part 2
Paper part 3
Paper part 4
Post a Comment
Please do not enter any site link in the comment box 🚫.