TRAI New rules for DTH and all channels price in Hindi
TRAI New rules for DTH
TRAI ने DTH कंपनी और केबल ऑपरेटर के लिए नए नियम लागू किए हैं, नए नियम 29 दिसंबर से लागू होने जा रहे हैं। 29 दिसंबर से DTH और केबल उपभोक्ताओं को सिर्फ उन्हीं चैनलों के पैसे देने होंगे जिनको वे देखते हैं इसका मतलब ये नहीं है कि 29 दिसंबर से ही आपका पैक बंद हो जाएगा आपको नए नियम के मुताबिक पैक चुनने का मौका दिया जायेगा | पर अब ये ख़बर आ रही है कि ये नियम 31 जनवरी से लागू होंगे |
नए नियम लागू होने के बाद टेलिविजन देखना अब पहले से सस्ता हो जाएगा अब आप 130 रुपये देकर आप 100 चैनल देख सकते है एक तरह से समझीये की आप 100 चैनल की कैपेसिटी खरीद रहे हैं जिसमे से 26 चैनल जो दूरदर्शन के होंगे ये अनिवार्य (Compulsory) है तो आप 74 चैनल की जगह बची इसमे आप चाहते तो फ्री टू एयर वाले चैनल ले सकते है या पेड चैनल्स भी ले सकते हैं india Tv, zee Tv और भी कई ऐसे चैनल है जो फ्री टू एयर है
अब पेड चैनल्स की बात की जाए तो आपको 50 पैसे से लेकर 19 रुपये तक चुकाने होंगे अब यहाँ पर समझ लीजिए
कि आप अगर सबसे सस्ते प्लान ले रहे है मतलब आप 130रु + 18%GST = 153.4 देने होंगे
यदि आप पेड चैनल चुनते हैं तो उसको जोड़ लीजिए और GST अलग से
यदि आपको चैनल कैपेसिटी बढ़ाना चाहते हैं तो 20रु देकर 25 चैनल की कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं यहां पर चैनल आपको अपने सभी चैनल्स का बुके बना कर दे सकते हैं आपको यदि जनना है कि अलग-अलग चैनल की कीमत क्या है तो आप list डाउनलोड कर सकते हैं।
Download all channels price list
TRAI ने एक नया टूल लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप चैनल चुन सकते हैं click here
Don't forget to share with friends and support🙏
Also, click and read the post 👇
Post a Comment
Please do not enter any site link in the comment box 🚫.